पटना पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक किडनैपिंग मामले का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1353410

पटना पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक किडनैपिंग मामले का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Bihar Police: पटना पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 90 फीट रोड से दो हॉस्पिटल संचालक के किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अपहरण की पूरी साजिश छपरा जेल से रची गई थी और इसका साजिशकर्ता हत्याकांड मामले में छपरी जेल में बंद है.

पटना पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक किडनैपिंग मामले का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

पटना: Bihar Police: पटना पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 90 फीट रोड से दो हॉस्पिटल संचालक के किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अपहरण की पूरी साजिश छपरा जेल से रची गई थी और इसका साजिशकर्ता हत्याकांड मामले में छपरी जेल में बंद है. साजिशकर्ता पेशेवर अपराधी है जिसके साथ अपराधियों ने अपहरण की घटना को अंजाम देकर फिरौती के तौर पर कुल दस लाख की मांग की थी. हत्या के डर से परिजनों ने दो किस्तों में नौ लाख रुपए भी दे दिया. लेकिन इस बीच पुलिस को जब जानकारी मिली तो छापेमारी करते हुए एक महिला समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने फिरौती की नौ लाख रकम को भी बरामद किया है. 

अपहरणकर्ता और अपहृत की पहले से पहचान 
वहीं एसएसपी की माने तो अपहरणकर्ता और अपहृत दोनों की पूर्व से पहचान थी. और अपहृत सुभाष कुमार जिला में जाकर अस्पताल के दलालों के साथ मिलकर अपने अस्पताल के लिए मरीजों को मंगवाते थे. इसी बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अपराधियों ने सुभाष और रवि रंजन की अपहरण की योजना बनाई. जिसमें कुख्यात पेशेवर अपराधी संदीप ओझा जो 2017 में कैश वैन लूटने के दौरान गार्ड को गोली मारकर हत्या, सीएसपी संचालक की लूट के दौरान हत्या,और मुखबिरी के आरोप के चौकीदार की हत्या  मामले का आरोपी है. इसके साथ अन्य लोग भी कई मामलों में वांछित है. इन सभी ने मिलकर दोनो संचालकों का अपहरण कर लिया. पुलिस ने अपराधियों की महिला मित्र ऋतू कुमारी द्वारा फिरौती की रकम बैंक में जमा करने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गई. जिसकी निशानदेही पर इस साजिश में शामिल महिला ऋतू कुमारी सहित कुल 4 लोग गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: लड़कियों की अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वायरल करने की देता था धमकी

ज्वेलरी दुकान लूटने की योजना 
वहीं गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ कि अपहरणकर्ता एक प्रोफेशनल गिरोह का सदस्य है. जो इस कांड को अंजाम देने के बाद इनका अगला निशाना बेगूसराय में एक बड़े ज्वेलरी की दुकान को लूटने और कोलकाता में मुथूट फाइनेंस को लूटने की योजना थी. इस अपहरण के बाद इन्हीं दोनों योजनाओं को अंजाम देने के लिए अपहरणकर्ता का एक गुट बेगूसराय जाने वाला था और दूसरा ग्रुप कोलकाता जाने वाला था. लेकिन पुलिस अपराधियों के मंशा पर पानी फेर दिया और सभी पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार करते हुए कैश को भी रिकवर किया गया है. गिरफ्तार महिला के अकाउंट में ऑनलाइन किए गए ट्रांजेक्शन वाले अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया है.

Trending news