Hemant Soren Arrested: जेल में रात गुजारेंगे हेमंत सोरेन, एक दिन के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2090000

Hemant Soren Arrested: जेल में रात गुजारेंगे हेमंत सोरेन, एक दिन के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Hemant Soren Arrested: गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान सोरेन को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Hemant Soren Arrested: जेल में रात गुजारेंगे हेमंत सोरेन, एक दिन के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

रांची: Hemant Soren Arrested:  झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट के आदेश पर एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्हें रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ले जाया जा रहा है. सोरेन को ईडी ने बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ के बाद रात 8.30 बजे गिरफ्तार किया था.इसके बाद बुधवार की रात सोरेन को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के दफ्तर ले जाया गया. उन्होंने पूरी रात दफ्तर के गेस्ट हाउस में गुजारी. उन्हें गुरुवार दोपहर करीब 3.50 बजे स्पेशल पीएमएलए कोर्ट लाया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने मुस्कुराते हुए परिसर में मौजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया

कोर्ट में ईडी की ओर से सोरेन की दस दिन के लिए रिमांड की मांग की गई. इस पर दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई. ईडी के अधिवक्ताओं ने कहा कि रांची के जमीन घोटाले में आगे की जांच के लिए सोरेन से कई बिंदुओं पर पूछताछ जरूरी है. दूसरी तरफ हेमंत सोरेन के वकीलों ने ईडी की ओर से रिमांड की मांग का विरोध करते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है, जिस पर 2 फरवरी को सुनवाई होनी है.

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड के सवाल पर फैसला 2 फरवरी के लिए सुरक्षित रख लिया और तब तक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ले जाया गया है. इस कारा में उन्हें अपर डिविजन सेल में रखने की तैयारी है. होटवार जेल के अपर डिवीजन के ब्लॉक बी में कमरा नंबर 1 में हेमंत सोरेन को रखा गया है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- चंपई सोरेन ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, कहा- 'स्थिर सरकार देने में सक्षम हूं, 18 घंटे से...'

Trending news