Jharkhand Police: झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IPS अधिकारियों का तबादला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2403162

Jharkhand Police: झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IPS अधिकारियों का तबादला

Jharkhand News: जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, गिरिडीह व लातेहार के एसपी बदल गए हैं. साहेबगंज का एसपी अमित कुमार सिंह को बनाया गया है. तो वहीं अनिमेष नैथानी को एसपी गोड्डा की कमान मिली है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jharkhand 10 IPS Officers Transfered: झारखंड में पूर्व सीएम चंपई सोरेन को लेकर मचे सियासी उथल-पुथल के बीच प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं, उनमें जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, गिरिडीह व लातेहार शामिल हैं. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज (मंगलवार, 27 अगस्त) को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. रामगढ़ में एएसआइ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद हटाए गए डॉ. विमल कुमार को अब गिरिडीह के एसपी की कमान मिली है. वे पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे. 

इसके अलावा साहेबगंज का एसपी अमित कुमार सिंह को बनाया गया है. अनिमेष नैथानी को एसपी गोड्डा की कमान मिली है. निधि द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक जामताड़ा बनाया गया है. लातेहार की एसपी अंजनी अंजन को एसीबी का एसपी बनाया गया है. वहीं लातेहार की कमान कुमार गौरव को मिली है. इसके अलावा अंजनी कुमार झा को उप निदेशक झारखंड पुलिस एकेडमी बनाया गया है. दीपक शर्मा को पुलिस अधीक्षक SCRB बनाया गया है. मनीष टोप्पो को एसपी ACB बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: हेमंत सरकार की घेराबंदी के लिए भाजपा का ‘मिला क्या’ कैंपेन

उधर दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. वह 30 अगस्त को अपने बेटे के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. चंपई सोरेन ने ही इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा. फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा, लेकिन इसके लिए समय अभी कम है. बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और बीजेपी में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है. बीजेपी में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने चंपई सोरेन को जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की है. चंपई सोरेन जैसे ही रांची पहुंचे उनको 33 जवानों का कवर मिलना शुरू हो जाएगा. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.

Trending news