BJP विधायक की हत्या में आरोपी के एनकाउंटर का मामला, SC ने याचिकाकर्ता से हाई कोर्ट जाने को कहा
Advertisement
trendingNow1734859

BJP विधायक की हत्या में आरोपी के एनकाउंटर का मामला, SC ने याचिकाकर्ता से हाई कोर्ट जाने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई अपराध हुआ है तो आपको पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए था, जो शक्ति सुप्रीम कोर्ट के पास होती है वही शक्ति हाई कोर्ट के पास भी होती है, हम याचिका को खरिज कर रहे हैं.

BJP विधायक की हत्या में आरोपी के एनकाउंटर का मामला, SC ने याचिकाकर्ता से हाई कोर्ट जाने को कहा

नई दिल्ली: बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी हनुमान पांडे एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट (High Court) जाने को कहा है. याचिककर्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को चेतावनी दी थी उसके बाद भी इस तरह के काम को अंजाम दिया गया.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई अपराध हुआ है तो आपको पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए था, जो शक्ति सुप्रीम कोर्ट के पास होती है वही शक्ति हाई कोर्ट के पास भी होती है, हम याचिका को खरिज कर रहे हैं.

याचिककर्ता ने हाई कोर्ट जाने की इजाजत मांगी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिककर्ता को हाई कोर्ट जाने की इजाजत दे दी है. 

Exclusive: 'बिल्ली' के नाम से मशहूर है दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड 

याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने राकेश पांडे एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच की मांग की.

याचिका में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद भी 9 अगस्त की सुबह एक और एनकाउंटर अंजाम दिया.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news