'नमो अगेन' लिखी Hoodie पहनकर संसद पहुंचे अनुराग ठाकुर, PM मोदी ने की तारीफ
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के इस फैशन स्टेटमेंट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव से पहले प्रचार के लिए पार्टियों द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. वहीं, बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर भी अब चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, लोकसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार (8 जनवरी) को बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर एक अलग ही अंदाज में नजर आए. सांसद अनुराग ठाकुर लोकसभा में 'नमो अगेन' (Namo Again) लिखी हुई एक हुडी (Hoodie) पहनकर पहुंचे थे. उनके इस फैशन स्टेटमेंट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है.