VIDEO: डिब्बों के गेट पर लगाई गई नीली बत्ती बताएगी कि अब ट्रेन छूटने वाली है
Advertisement
trendingNow1488460

VIDEO: डिब्बों के गेट पर लगाई गई नीली बत्ती बताएगी कि अब ट्रेन छूटने वाली है

मुंबई की लोकल ट्रेनों में चढ़ते वक्त कोई यात्री हादसे का शिकार न हो इसके लिए रेलवे ने यह नया तरीका ईजाद किया है.

ट्रेनों के कोचों के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी.

नई दिल्ली: मुंबई की लोकल ट्रेनों में चढ़ते और उतरते वक्त कोई यात्री हादसे का शिकार न हो इसके लिए रेलवे ने नया तरीका ईजाद किया है. इसके तहत अब ट्रेनों के हर कोच के गेट पर नीली बत्ती लगाई गई है. इस बत्ती के जलने से पता चलेगा कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से छूटने जा रही है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी है.

रेल मंत्री ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''सेफ्टी फर्स्ट: म्बई में ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी कि ट्रेन स्टार्ट हो गई है, इससे अंत समय मे ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी'.' आप भी देखें वीडियो...

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तक ट्रेन अपने स्टॉपेज के दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी तब तक नीली बत्ती बंद थी और जैसे ही ट्रेन खुलने लगी तो बत्ती जलते हुए यात्रियों को संकेत देने लगी. फिलहाल यह नया प्रयोग मुंबई की लोकल ट्रेनों में ही किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- रेलमंत्री का ऑफर: ट्रेन में मुफ्त में मिलेगा खाना, लेकिन इस शर्त पर
इस नवाचार को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यूजर्स मंत्री गोयल की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ सलाह भी दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, ''सराहनीय प्रयास, परंतु मुंबई महानगर की अनियंत्रित जनता के लिए ये ज्यादा सफल नहीं होगा. मेट्रो की तरह सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन के दरवाजे बन्द करना ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ''एक आम पैसेंजर की तरफ से सुझाव है कि ट्रेन में सामान्य जनरल कोच को खत्म कर इस प्रकार व्यवस्था की जाए की सामान्य जनरल कोच का यात्री रिजर्वेशन कोच में सफर कर सकें.''

Trending news