पंजाबः 48 घंटे से जारी है बोरवेल में फंसे दो वर्षीय बच्चे को निकालने का अभियान
Advertisement
trendingNow1537558

पंजाबः 48 घंटे से जारी है बोरवेल में फंसे दो वर्षीय बच्चे को निकालने का अभियान

संगरूर जिले में 150 फीट से भी अधिक गहरे बोरवेल में लगभग 48 घंटे से फंसे दो वर्षीय बच्चे को बाहर निकालने का अभियान शनिवार को भी जारी है.

 

150 फीट गहरे बोरवेल में 2 साल के मासूम को निकाला जा रहा है.

चंडीगढ़ः पंजाब के संगरूर जिले में 150 फीट से भी अधिक गहरे बोरवेल में लगभग 48 घंटे से फंसे दो वर्षीय बच्चे को बाहर निकालने का अभियान शनिवार को भी जारी है. अधिकारियों ने कहा कि अगले सप्ताह तीन साल का होने जा रहा फतहवीर सिंह बृहस्पतिवार दोपहर करीब चार बजे अपने घर के नजदीक खेलते समय बोरवेल में गिर गया.

बोरवेल कपड़े से ढका हुआ था और बच्चे ने दुर्घटनावश उसपर कदम रख दिया. उसकी मां ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहीं.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सैन्य विशेषज्ञों की एक टीम पुलिस, असैन्य अधिकारियों, ग्रामीणों और स्वयंसेवकों के साथ मिल कर बचाव अभियान चला रही है. बच्चा बोरवेल में करीब 110 फुट नीचे फंसा हुआ है जहां बोरवेल सात इंच चौड़ा है.

अधिकारियों ने कहा कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 36 इंच व्यास का एक समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है. बचावकर्मी अब तक करीब 90 फुट तक खुदाई कर चुके हैं. 

इससे पहले एनडीआरएफ ने रस्सी की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

अधिकारियों ने कहा कि बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है और अधिकारी कैमरे के जरिये उसकी हालत पर नजर रख रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि बच्चे ने शनिवार सुबह पांच बजे कुछ हरकत की थी. 

फतहवीर के परिवार के सदस्य और ग्रामीण उसकी रक्षा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं.

इससे पहले, मार्च में हरियाणा के हिसार में भी 18 महीने का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था, जिसे दो दिन बाद बाहर निकाला गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news