बजट से नाखुश हैं चंद्रबाबू नायडू, केंद्र सरकार से कहा- आंध्र प्रदेश को भूल गए!
Advertisement
trendingNow1495202

बजट से नाखुश हैं चंद्रबाबू नायडू, केंद्र सरकार से कहा- आंध्र प्रदेश को भूल गए!

एक टेलीकॉन्फ्रेंस के दौरान तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्तार्ओं के साथ बातचीत करते हुए तेदेपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से किसानों को कोई लाभ नहीं होगा. 

फाइल फोटो

अमरावती: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को केंद्र सरकार पर आखिरी बजट में भी राज्य को धोखा देने का आरोप लगाया. संसद में शुक्रवार को पेश हुए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नायडू ने कहा कि इसमें आंध्र प्रदेश का कोई उल्लेख नहीं है.

एक टेलीकॉन्फ्रेंस के दौरान तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्तार्ओं के साथ बातचीत करते हुए तेदेपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से किसानों को कोई लाभ नहीं होगा. 

किसानों को पेंशन देने पर उठाए सवाल
नायडू ने कहा, "प्रतिदिन 16 रुपये से किसानों की स्थिति में सुधार कैसे हो सकता है? क्या आप उन्हें भीख दे रहे हैं?." तेदेपा सूत्रों के अनुसार, नायडू ने कहा कि 2019-20 के बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं था.

बजट में विरोधाभाषः नायडू
उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) कोटे के तहत आरक्षण के लिए आय सीमा आठ लाख रुपये है लेकिन आयकर सीमा पांच लाख रुपये है. उन्होंने दावा किया कि बजट में ऐसे कई विरोधाभास हैं.

Trending news