बच्चा अगवाह करने के लिए चोरों ने अपनाया नया पैंतरा, सिर के पीछे बना रहे हैं ऐसे निशान!
topStories1hindi502878

बच्चा अगवाह करने के लिए चोरों ने अपनाया नया पैंतरा, सिर के पीछे बना रहे हैं ऐसे निशान!

मदीनापुर इलाके में कुछ लोग बाइक से आते हैं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को खाली जगह में ले जाते हैं. फिर एक दो सवाल करते हैं और सिर के पीछे के बाल उस्तरे से काट कर एक छोटा सा निशान बना देते हैं. 

बच्चा अगवाह करने के लिए चोरों ने अपनाया नया पैंतरा, सिर के पीछे बना रहे हैं ऐसे निशान!

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में बच्चा चोर को लेकर के आए दिन अफवाहों का दौर जारी है. जिसको लेकर के सरकार ने कई ठोस कदम उठाए है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की अफवाहे हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इन्हीं अफवाहों के बीच पूर्वी मिदनापुर में कांथी थाना इलाके के दक्षिण सारदा ग्राम में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. यहां छोटे बच्चों को पकड़कर उनके सिर के पीछे के बाल काट के एक निशान बनाया जा रहे हैं. माना जा रहा है कि यह निशाना इसलिए बनाया जा रहा है कि ताकि इन बच्चों को अगवाह किया जा सके. 


लाइव टीवी

Trending news