कोचीन एयरपोर्ट: विदेशी करेंसी की तस्‍करी के साजिश को CISF ने किया नाकाम, 2 यात्री हिरासत में
topStories1hindi553259

कोचीन एयरपोर्ट: विदेशी करेंसी की तस्‍करी के साजिश को CISF ने किया नाकाम, 2 यात्री हिरासत में

हिरासत में लिए गए दोनों यात्रियों के कब्‍जे से सीआईएसएफ ने करीब 5 लाख रुपए मूल्‍य के बराबर की विदेशी नकदी बरामद की है. 

कोचीन एयरपोर्ट: विदेशी करेंसी की तस्‍करी के साजिश को CISF ने किया नाकाम, 2 यात्री हिरासत में

नई दिल्‍ली: कोचीन एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने विदेशी करेंसी की तस्‍करी के प्रयास को नाकाम करते हुए दो मुसाफिरों को हिरासत में लिया है. मामला 17 जुलाई की शाम करीब 7:35 बजे का है. हिरासत में लिए गए दोनों मुसाफिरों की पहचान श्रवण और शिव कुमार के रूप में हुई है. इनके कब्‍जे से सीआईएसएफ ने करीब 5 लाख रुपए मूल्‍य के बराबर की विदेशी नकदी बरामद की है. सीआईएसएफ ने दोनों आरोपियों को कस्‍टम के हवाले कर दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news