यूपी विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, सपा में शामिल होंगे ये 2 बड़े नेता
Advertisement
trendingNow11017068

यूपी विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, सपा में शामिल होंगे ये 2 बड़े नेता

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और पार्टी के दो बड़े नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल होंगे.

प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और पार्टी के दो बड़े नेता समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल होंगे. कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व विधायक पंकज मलिक आज (29 अक्टूबर) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में सपा ज्वाइन करेंगे.

  1. यूपी विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका
  2. हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल
  3. हरेंद्र मलिक, प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति के सदस्य थे

कौन हैं हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक?

हरेंद्र मलिक (Harendra Malik) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रहे हैं. वह यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सलाहकार समिति के सदस्य थे. वहीं उनके बेटे पंकज मलिक (Pankaj Malik) पश्चिमी यूपी के इंचार्ज थे.

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका

यूपी विधान सभा चुनाव से पहले हरेंद्र मलिक (Harendra Malik) और उनके बेटे पंकज मलिक (Pankaj Malik) के इस्तीफे से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक पश्चिमी यूपी के जाट चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं.

2017 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस-सपा थी साथ

2017 में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से समझौता कर 311 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि सहयोगी कांग्रेस ने 114 सीटों पर किस्मत आजमाया था. चुनाव में सपा को केवल 47 सीटें ही मिलीं और उसको 21.82 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस केवल 7 सीटें ही जीत पाई थी और उसे 6.25 फीसद वोट मिले थे. साल 2017 में बीजेपी ने 384 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 39.67 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीटें और 22.23 फीसदी वोट मिले थे.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news