राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना (Corona) के 7,498 नए मामले आने के कारण दिल्ली वासियों की चिंता बरकरार है. 29 मौत (Deaths) के मामलों को देखते हुए अब भी सबके पसीने छूट रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोविड (Covid) के 7,498 नए मामले (New Cases) सामने आए जबकि पिछले दिन 6,028 मामले दर्ज किए गए थे. बता दें कि इस बीच 29 मौतें (Deaths) हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सक्रिय कोविड मामलों (Active Covid Cases) के साथ दिल्ली की संक्रमण दर (Infection Rate) 10.59% है.
ताजा कोविड मामलों के साथ कोरोना के कुल मामले 18,10,997 हैं और मरने वालों की संख्या 25,710 तक जा पहुंची है. कोविड की रिकवरी दर (Recovery Rate) 96.46% पर पहुंचने के साथ दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 2.11% है जबकि मृत्यु दर (Death Rate) 1.42% है.
ये भी पढें: भगवान जगन्नाथ का 'बाहुबली बॉडीगार्ड', इनके आगे फीकी लगेगी बॉलीवुड हीरोज की बॉडी
पिछले 24 घंटों में 11,164 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 17,46,972 हो गई है. इस समय कुल 28,733 कोविड मरीजों का होम आइसोलेशन (Home Isolation) में इलाज चल रहा है. बता दें कि शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन (Covid Containment Zone) की संख्या घटकर 43,662 हो गई है.
इस बीच कुल 70,804 नए टेस्टों में से 56,737 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) और 14,067 रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) किए गए. पिछले 24 घंटों में कुल 3,46,47,550 टेस्ट किए गए.
ये भी पढें: 8 साल की बच्ची ने कर डाला ऐसा काम, सब हो रहे इन्सपायर; बाल पुरस्कार से हुई सम्मानित
पिछले 24 घंटों में 70,783 टीकों में से 29,105 पहली खुराक (First Dose) और 31,620 दूसरी खुराक (Second Dose) थी. इस बीच 10,058 ऐहतियाती खुराकें (Precautionary Doses) भी दी गईं. स्वास्थ्य बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों (Vaccination Beneficiaries) की संख्या 2,93,44,908 है.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV