पुलवामा हमले के बाद CRPF का नया आदेश, 'अब एसपी रैंक के अधिकारी करेंगे काफिलों का नेतृत्व'
topStories1hindi511593

पुलवामा हमले के बाद CRPF का नया आदेश, 'अब एसपी रैंक के अधिकारी करेंगे काफिलों का नेतृत्व'

सूत्रों ने बताया कि नया काफिला कमांडर अब सीधे रिपोर्ट करेगा और कश्मीर में तीन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिरीक्षक (संचालन) में से एक के साथ समन्वय करेगा. 

पुलवामा हमले के बाद CRPF का नया आदेश, 'अब एसपी रैंक के अधिकारी करेंगे काफिलों का नेतृत्व'

नई दिल्ली: कश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिलों का नेतृत्व एसपी रैंक का अधिकारी करेगा और काफिले में एक समय पर अधिकतम 40 वाहन शामिल होंगे. कश्मीर घाटी से आने और जाने वाले सीआरपीएफ के काफिले की कमान अब एक एसपी रैंक के अधिकारी के हाथों में रहेगी और किसी भी समय पर किसी भी काफिले में 40 से अधिक वाहन नहीं होंगे. पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बल को यह आदेश दिया गया है. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे.


लाइव टीवी

Trending news