'CBI डायरेक्टर के खिलाफ अस्थाना की शिकायत दुर्भावनापूर्ण'
एजेंसी की तरफ से कहा गया कि शिकायत का मकसद केवल आलोक वर्मा की छवि को खराब करना और अधिकारियों को डराना है.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) से सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के खिलाफ की गई शिकायत को 'दुर्भावनापूर्ण' और 'ओछी' करार दिया. एजेंसी ने कहा कि शिकायत का मकसद सीबीआई प्रमुख की छवि को खराब करना और अधिकारियों को भयभीत करना है. एजेंसी ने एक बयान में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सही तरीके से जांच किए बगैर सीबीआई के निदेशक की छवि खराब करने और संगठन के अधिकारियों को धमकाने के लिए सार्वजनिक तौर पर निराधार और तुच्छ आरोप लगाए जा रहे हैं."