Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, केंद्र नहीं देगी तो AAP लगावाएगी फ्री Covid-19 Vaccine
Advertisement
trendingNow1827206

Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, केंद्र नहीं देगी तो AAP लगावाएगी फ्री Covid-19 Vaccine

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर जनता को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. मैंने केंद्र सरकार से अपील की है कि सभी को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाए. अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो दिल्लीवालों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी.'

फाइल फोटो

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvidn kejriwal) ने दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त में कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर जनता को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. उन्होंने आगे कहा, 'मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि कोरोना वैक्सीन के बारे में गलत जानकारी न फैलाएं. मैंने केंद्र सरकार से अपील की है कि सभी को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाए. अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो दिल्लीवालों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी.' 

  1. दिल्ली सरकार की कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा
  2. अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्लावालों को मुफ्त में मिलेगा कोरोना टीका
  3. दिल्ली सीएम ने केंद्र से की, सभी को मुफ्त में कोरोना टीका देने की अपील

कोरोना योद्धा के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि

इसके साथ ही केजरीवाल मे कोरोना योद्धा डॉक्टर हितेश गुप्ता के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की है. सीएम केजरीवाल ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है. बता दें कि हाल ही में डॉक्टर हितेश का कोरोना वायरस के कारण (Corona Virus) निधन हो गया था. 

केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना के मुश्किल वक्त में मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे ही हमारे वॉरिअर डॉ. हितेश गुप्ता जी का हाल ही में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था. आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी. भविष्य में भी परिवार का ख्याल रखेंगे.'' इसी बीच उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त में कोरोना टीका लगवाने की घोषणा की है. केजरीवाल ने बयान में कहा, ''अगर केंद्र सरकार कोरोना की वैक्सीन मुफ्त नहीं देती है तो हम दिल्लीवालों को फ्री में लगवाएंगे.''

ये भी पढ़ें-Srinagar Airport पर टला बड़ा हादसा, बर्फ से टकराया 233 यात्रियों से भरा विमान

डॉक्टर की पत्नी को AAP सरकार देगी नौकरी

केजरीवाल ने ये बातें उस वक्त कहीं जब वे कोरोना ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डॉ. हितेश गुप्ता के परिवार से मिलने पहुंचे थे.  इस दौरान उन्होंने कहा. 'हमने कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की थी और इसके तहत मैं इनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देने आया हूं. उनकी पत्नी शिक्षित हैं और हम उन्हें दिल्ली सरकार में नौकरी देंगे.'

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news