दिल्ली: पानी में डूबी थी सड़क, गहरे गड्ढे में गिर गया बाइक सवार, बाल-बाल बची जान
संगम विहार इलाके में बड़ी मुश्किल से लोगों ने उसे बचाया. गनीमत ये रही की उसे चोट नहीं लगी.
Trending Photos

नई दिल्ली : देश के अधिकतर राज्य बारिश के बाद बाढ़ से परेशान हैं लेकिन देश की राजधानी दिल्ली बारिश नहीं होने के बाद भी परेशान है. दिल्ली में थोड़ी बारिश तो जरूर हुई. गर्मी और उमस से राहत भी मिली. लेकिन उसके साथ जलभराव भी शुरू हो गया. दिल्ली के संगम विहार बांध रोड इलाके में झमाझम बारिश के बाद रोड पर पानी भर गया. पानी इतना भर गया कि ये समझना मुश्किल हो गया कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां है.
देखें LIVE TV
बारिश के बाद हुए जलभराव के दौरान रोड पर कभी कार फंस रही थी, तो कभी लोग गड्ढे में गिर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार भी आया और वो भी उस गड्ढे में जा गिरा. बड़ी मुश्किल से लोगों ने उसे बचाया. गनीमत ये रही की उसे चोट नहीं लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां विधायक और पार्षद बदलते रहे. लेकिन यहां की सुध किसी ने नहीं ली. साल दर साल ऐसे ही बारिश के समय जलभराव होता रहता है. एमसीडी और दिल्ली सरकार एक दूसरे को कोसते-कोसते बदल जाते हैं. लेकिन परेशानी जस की तस बनी हुई है.
More Stories