बुराड़ी में 11 मौतों के रहस्य से उठ सकता है पर्दा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगा हत्या या खुदकुशी?
Advertisement
trendingNow1416192

बुराड़ी में 11 मौतों के रहस्य से उठ सकता है पर्दा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगा हत्या या खुदकुशी?

एक सप्ताह से ज्यादा समय बाद भी पुलिस को इस कथित सामूहिक आत्महत्या से संबंधित रहस्य से पर्दा उठाना बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काफी कुछ बातें साफ हो जाएंगी. 

बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत मिस्ट्री बनकर रह गई है.

नई दिल्ली: बुराड़ी में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौतों से सोमवार (9 जुलाई) को पर्दा उठ सकता है. दरअसल, सोमवार को इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने वाली है. एक सप्ताह से ज्यादा समय बाद भी पुलिस को इस कथित सामूहिक आत्महत्या से संबंधित रहस्य से पर्दा उठाना बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काफी कुछ बातें साफ हो जाएंगी. 

  1. क्राइम ब्रांच की टीम ने घर में किया नाट्य रूपांतरण
  2. पुलिस जांच के लिए 9 स्टूल और तार ले गई अपने साथ
  3. घरवालों के कॉल डिटेल्स भी पुलिस के पास मौजूद

पुलिस हाल के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में सबसे सनसनीखेज मामलों में से एक इस मामले को सुलझाने के लिए मनोविज्ञान, अंधविश्वास और नवीनतम जांच तकनीकों से छानबीन कर रही है. बुराड़ी में एक सप्ताह पहले अपने घर के भीतर एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाये गये थे. उनके मुंह सफेद कपड़े से ढके हुए थे. इन लोगों के हाथ और पैर बंधे हुए थे. 

हत्या का खुदकुशी?
इस मामले को लेकर कई सारे सवाल है जैसे ' क्या यह एक हत्या या आत्महत्या थी ?', ' अगर यह एक हत्या थी , तो ऐसी क्रूर हत्याओं को अंजाम देने में कौन व्यक्ति शामिल थे और उनका क्या उद्देश्य था ?' अगर परिवार ने आत्महत्या की थी , तो क्या कारण हो सकता है कि 11 सदस्य ऐसा कदम उठाने के लिए प्रेरित हो सकते थे. लेकिन न तो जांचकर्ताओं और न ही परिवार के करीबी सदस्यों के पास कोई सबूत हाथ लगा है. 

fallback

परिवार वाले खुदकुशी की थ्योरी को नहीं मान रहे
परिवार के सदस्य हालांकि आरोप लगाते रहे हैं कि यह एक हत्या है लेकिन वह कोई उद्देश्य नहीं बात सके. इस मामले को लेकर विमहन्स में डॉक्टरों के साथ अनाधिकारिक रूप से चर्चा करने वाली पुलिस ने बताया था कि परिवार ‘ साझा मनोविकृति ’ से ग्रस्त हो सकता है. 

पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मनावैज्ञानिक शव परीक्षण की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके. 

Trending news