जींद उपचुनाव: रणदीप सुरजेवाला की होगी जीत? या किसी और के हाथ लगेगी बाजी, फैसला आना बाकी
topStories1hindi494173

जींद उपचुनाव: रणदीप सुरजेवाला की होगी जीत? या किसी और के हाथ लगेगी बाजी, फैसला आना बाकी

हरियाणा की सियासी राजधानी माने जाने वाले जींद की चौधरी का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला जल्द होगा.

जींद उपचुनाव: रणदीप सुरजेवाला की होगी जीत? या किसी और के हाथ लगेगी बाजी, फैसला आना बाकी

हिसार(रोहित कुमार): हरियाणा की सियासी राजधानी माने जाने वाले जींद की चौधरी का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला कल होगा. उपचुनाव के तहत वोटिंग उम्मीदवारों का भविष्य 28 जनवरी को वीवीपैट वाले ईवीएम में बंद हुआ था. ईवीएम के पिटारे से किस प्रत्याशी के लिए कितने वोट निकलेंगे, यह कल यानि 31 जनवरी को पता चल जाएगा. जींद उपचुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी, जेजेपी, इनेलो पार्टियों के प्रत्याशियों सहित कुल 21 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमां रहे है. जींद के अर्जुन स्टेडियम में वोटों की गिनती का कार्य होगा. संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी इसके लिए लगा दी गई है. आपकों बता दें कि जींद उपचुनाव में अगर प्रत्याशियों की बता करे तो चुनावी रण में बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक रहे डॉ. हरीचंद मिड्डा के बेटे डॉ. कृष्ण मिड्डा पर अपना दांव खेला था.


लाइव टीवी

Trending news