दिल्ली पुलिस की अनूठी पहल, सैंटा बने डीसीपी; जामिया इलाके में बच्चों को बांटे गिफ्ट
Advertisement
trendingNow1615490

दिल्ली पुलिस की अनूठी पहल, सैंटा बने डीसीपी; जामिया इलाके में बच्चों को बांटे गिफ्ट

इस पहल के बाद जामिया नगर इलाके में पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला.

क्रिसमस मनाकर पुलिस अफसर ने बच्चों के जीवन में खुशियों का रंग भरने की कोशिश की.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने जामिया इलाके के नूर नगर में सैंटा बनकर गरीब बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया. इस दौरान डीसीपी ने बच्चों को तमाम उपहार भी दिए. इस पहल के बाद पुलिस और पब्लिक के बीच एक अच्छा तालमेल देखने को मिला.

दरअसल, पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जामिया में हिंसा हुई, जिसके बाद इलाके में लगातार तनाव की स्थिति बनी है और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

इस बीच, इलाके के गरीब बच्चों के साथ क्रिसमस मनाकर पुलिस अफसर ने उनके जीवन में खुशियों का रंग भरने की कोशिश की. डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बच्चों के बीच सैंटा बनकर उनको गिफ्ट भी दिया. पुलिस अंकल से गिफ्ट पा कर बच्चे काफी उत्साहित थे.

दिल्ली हिंसा का सबसे बड़ा खुलासा: इस वजह से जामिया इलाके में सुलगाई गई आग

एक एनजीओ के सहयोग से इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. बच्चों के अभिभावक भी पुलिस की इस पहल से काफी खुश थे.

 

Trending news