दिल्ली: जिम मालिक को गोली मारने के आरोप में जिम ट्रेनर गिरफ्तार, नौकरी से निकाले जाने से था खफा
Advertisement
trendingNow1555888

दिल्ली: जिम मालिक को गोली मारने के आरोप में जिम ट्रेनर गिरफ्तार, नौकरी से निकाले जाने से था खफा

पुलिस ने सीसीटीवी में कैद फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. 

दिल्ली: जिम मालिक को गोली मारने के आरोप में जिम ट्रेनर गिरफ्तार, नौकरी से निकाले जाने से था खफा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जिम मालिक को गोली मारने के आरोप में जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है. आरोपी जिम ट्रेनर नौकरी से निकाल देने खफा था. आरोप है इसी वजह से उसने जिम मालिक को गोली मार दी. 

दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रीक्ट की डीसीपी नूपुर प्रसाद ने  की गुरुवार सुबह सिविल लाइन थाने की पुलिस को सूचना मिली की, जिम के बाहर एक शख्स को गोली मार दी है. पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और आनन -फानन में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, घायल शख्स की पहचान राहुल के तौर हुई जो जिम का मालिक है.

पुलिस ने मौके-ए वारदात पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जिसमे एक शख्स हेलमेट के साथ संदिग्ध नज़र आया. वहीं पुलिस को शक ललित नाम के शख्स पर हुआ. जो घायल राहुल के जिम में बतौर जिम ट्रेनर काम करता था.

पुलिस ने ललित से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया की उसे नौकरी से निकाल दिया था. इसी वजह से उसने जिम मालिक की हत्या की साजिश रची, जो फिलहाल अस्पताल में खतरे से बाहर है. आरोपी ने जिम मालिक की हत्या साजिश रची और इस साजिश में अपने साथ नाबलिग को भी शामिल कर लिया. पुलिस ने नाबलिग को भी पकड़ लिया है. 

Trending news