दिल्ली में आधी रात को लूटपाट करता था लड़कों का ये गैंग, पुलिस को देखते ही गोली चलाते थे, ऐसे दबोचे गए
मॉडलटाऊन में घर के अंदर मर्सिटीज वाले व्यापारी से लूटपाट, एनएफसी में मेडिकल स्टोर में हुई लूटपाट, निजामुद्दीन में पिस्टल के दम पर स्कूटी सवार से स्कूटी लूटने में शामिल होने के साथ कई केस में है आरोपी.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिस्टल के दम पर ताबड़तोड़ 'मिडनाइट रॉबरी' करने समेत कई वारदात करने वाले गैंग को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंग में 3 बदमाश है, जिनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक फरार है. ये बदमाश स्कूटी पर हथियारों के साथ चलते थे और दिल्ली में एक के बाद एक जुर्म की कई वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इस गैंग के लोग कई पुलिसवालों पर भी फायरिंग कर चुके हैं. इस गैंग के 2 लड़के असान और चांद पकड़े गए हैं और तीसरा फरार है. अभी तक यह गैंग 20 से ज्यादा वारदात कर चुका हैं.