दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से 450 उड़ानें प्रभावित
Advertisement
trendingNow1490359

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से 450 उड़ानें प्रभावित

विमान संचालन सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर एक बजे तक प्रभावित रहा. 

 (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  दिल्ली के कुछ इलाकों में घने कोहरे की वजह से शुक्रवार की सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब 450 उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विमान संचालन सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर एक बजे तक प्रभावित रहा. 

अधिकारी ने कहा,'इन 450 उड़ानों में से करीब 97 फीसद ने घने कोहरे की वजह से या तो अपने तय समय से बाद में लैंडिंग की या उड़ान भरी. कोहरा करीब सुबह 10:20 बजे तक रहा. बाकी उड़ानों को या तो कहीं और डायवर्ट करना पड़ा या फिर रद्द करना पड़ा.' 

'सुबह साढ़े पांच बजे से 10 बजकर 20 मिनट तक विमानों का प्रस्थान लगभग बंद रहा'
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सुबह साढ़े पांच बजे से 10 बजकर 20 मिनट तक विमानों का प्रस्थान लगभग बंद रहा. सुबह छह बजे और सात बजकर 20 मिनट के बीच रुक-रुककर विमान उतर रहे थे. 

उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे और दस बजकर 20 मिनट के बीच दिल्ली हवाईअड्डे से पांच विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. एक उड़ान सिंगापुर से आ रही थी और उसे कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा. अधिकारी ने कहा कि साढ़े सात बजे से 10 बजकर 20 मिनट के बीच बैंकॉक, दुबई, गुवाहाटी और मस्कट से आने वाली चार उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया. 

अधिकारी ने कहा,'बेहद कम विमान प्रस्थान कर रहे थे और वो भी आकार, दृश्यता और एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से उड़ान भरने का क्लीयरेंस मिलने के बाद.' 

'उड़ान पट्टी पर न्यूनतम दृश्यता 125 मीटर होनी चाहिए'
दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के लिए उड़ान पट्टी पर न्यूनतम दृश्यता 125 मीटर होनी चाहिए. घने कोहरे की वजह से हवाईअड्डे पर सुबह चार बजे से ही कम दृश्यता की स्थिति बनी हुई थी. उन्होंने कहा, सुबह नौ बजकर 20 मिनट और दस बजकर 20 मिनट के बीच दृश्यता में थोड़ा सुधार हुआ. इससे हमने दस बजकर 20 मिनट के बाद विमानों का प्रस्थान बहाल कर दिया.' 

विस्तारा एयरलाइन ने शुक्रवार को सुबह आठ बजकर 23 मिनट पर ट्वीट किया,'दिल्ली में घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण विमानों के आगमन एवं प्रस्थान में देरी की संभावना है जिससे पूरे नेटवर्क में उड़ानों पर असर पड़ सकता है.' उसने कहा, 'अभी दिल्ली से विमानों का प्रस्थान रुका हुआ है और यह मौसम साफ होने की स्थिति में सुबह साढ़े नौ बजे तक बहाल होगा.' 

जेट एयरवेज ने भी सुबह छह बजकर 33 मिनट पर ट्वीट किया कि दिल्ली हवाईअड्डे के साथ-साथ बेंगलुरू हवाईअड्डे पर भी घने कोहरे के कारण उसके कुछ विमानों का परिचालन बाधित है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news