कोहरे की वजह से 46 उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में आज भी घना कोहरा (fog) छाया हुआ है जिसके चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कोहरे की वजह से 46 उड़ानों (Flights) की आवाजाही पर असर पड़ा है.
पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर ने कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह 5.30 बजे तापमान 10.8 दर्ज किया गया. जबकि पालम और सफदरजंग दोनों जगह विजिबिलिटी 300 मीटर रही. साथ ही राहत की खबर ये है कि आज दिल्ली एनसीआर में हल्की धूप खिलेगी.
Delhi Airport Official: 46 flights were diverted till midnight due to dense fog at Delhi Airport.
— ANI (@ANI) December 21, 2019
बता दें शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में पर घना कोहरा छाया था. शुक्रवार को भी कई उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा था. इससे पहले बुधवार की सुबह मौसम की सबसे सर्द सुबह रही थी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान बुधवार सुबह सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि पिछले 16 सालों में दिसंबर में सबसे कम तापमान रहा.