नोएडा: 'पेप्सी' के गोदाम में लूट, बदमाश चार लाख रुपए लेकर फरार
उत्तर प्रदेश के नोएडा के बादलपुर थानाक्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास ‘पेप्सी’ के एक गोदाम पर हथियार से लैस बदमाशों ने हमला किया और वहां से चार लाख रूपए लूट लिए.
Trending Photos

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के बादलपुर थानाक्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास ‘पेप्सी’ के एक गोदाम पर हथियार से लैस बदमाशों ने हमला किया और वहां से चार लाख रूपए लूट लिए.
बादलपुर के थानाध्यक्ष विनय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां निवासी नितिन की ‘पेप्सी’ की एक एजेंसी है और उसने गिरधरपुर गांव के पास अपना गोदाम बना रखा है.
शिकायत में नितिन ने बताया कि सोमवार शाम उसके गोदाम पर हथियारबंद बदमाश आए और हथियार के दम पर उन्हें और वहां काम करने वाले लोगों को डरा धमका वहां रखे चार लाख रुपए लूट फरार हो गए.
घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस बीच, एक अन्य घटना में बदमाशों ने थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 105 के पास से आनंद कुमार नामक व्यक्ति से 5400 रुपए नगद, एटीएम कार्ड तथा मोबाइल फोन लूट लिया. (इनपुट: भाषा)
More Stories