शास्त्री भवन आग में कोई फाइल नहीं जली, राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं: प्रकाश जावड़ेकर
Advertisement
trendingNow1522037

शास्त्री भवन आग में कोई फाइल नहीं जली, राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं: प्रकाश जावड़ेकर

आग लगने की घटना के बाद राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘मोदी जी, फाइलें जलने से आप नहीं बचने वाले हैं. आपके फैसले का दिन नजदीक आ रहा है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के शास्त्री भवन में आग लगने की घटना में कोई फाइल नष्ट नहीं हुयी, जैसा राहुल ने दावा किया था. शास्त्री भवन में कई मंत्रालयों के कार्यालय हैं. 

शास्त्री भवन में आग लगने की घटना के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘मोदी जी, फाइलें जलने से आप नहीं बचने वाले हैं. आपके फैसले का दिन नजदीक आ रहा है.’

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया,‘झूठ बोलना बंद करें! शास्त्री भवन में आग लगने से किसी फाइल को कोई नुकसान नहीं हुआ. ऊपर की मंजिल पर रखे कबाड़ में आग लगी थी और 30 मिनट के भीतर इसे बुझा दिया गया. आरोप लगाने से पहले अपना होमवर्क करें. कांग्रेस का एक और झूठ.’

उन्होंने कहा, ‘आप सत्ता में आने के बारे में दिवास्वप्न देख रहे हैं, जो होने वाला नहीं है. भारत के लोग पहले ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास दोहराने का फैसला कर चुके हैं. आपके फैसले का दिन जल्द ही आने वाला है. सदमे का इंतजार करें.’

शास्त्री भवन की छठी मंजिल पर दोपहर बाद आग लग गई थी जिस पर एक घंटे के अंदर ही काबू पा लिया गया 

Trending news