दिल्ली: टिक-टॉक सेलिब्रेटी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Advertisement

दिल्ली: टिक-टॉक सेलिब्रेटी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

इस वारदात के संबंध में एक किशोर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

जांच में यह भी पता चला है कि पहलवान मोर की हत्या के पीछे मुख्य षडयंत्रकर्ता था और उसने हथियार की आपूर्ति भी की थी.

नई दिल्ली: लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग एप टिक-टॉक पर सक्रिय रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में नजफगढ़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप पहलवान (32) के रूप में हुई है और वह नजफगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि टिक-टॉक पर अपने वीडियो के लिए लोकप्रिय मोहित मोर की 21 मई को तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के संबंध में एक किशोर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एंटो अल्फोंस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहलवान के आवास पर छापा मारा और सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह भी पता चला है कि पहलवान मोर की हत्या के पीछे मुख्य षडयंत्रकर्ता था और उसने हथियार की आपूर्ति भी की थी. 

Trending news