आउटकम बजट है शासन के क्षेत्र में AAP सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि: सिसोदिया
Advertisement
trendingNow1537397

आउटकम बजट है शासन के क्षेत्र में AAP सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि: सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आउटकम बजट को दिल्ली सरकार के बीते साढ़े चार साल के शासन में सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं.’’ 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को 2019-20 के कार्य निष्पादन दस्तावेज जारी करते हुए कहा कि शासन के क्षेत्र में आप सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि आउटकम (परिणामोन्मुख) बजट को सफलतापूर्वक लागू करना है. इससे दिल्ली में जनता तक सेवाओं और उत्पादों की आपूर्ति में सुधार के मार्ग में मौजूद अवरोधकों को दूर करने में मदद मिली है.

सिसोदिया ने कहा कि सत्तारूढ़ आप के आदर्श विचार के तौर पर 2017-18 से आउटकम बजट को शुरू किया गया. वर्ष 2018-19 की अवधि में सभी महत्वपूर्ण विभागों और एजेंसियों को मिलाकर आठ क्षेत्रों को शामिल किया गया. कुल 567 योजनाएं हैं, जिसका 2220 परिणाम और 1549 परिणाम संकेतकों के आधार पर आकलन किया गया.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आउटकम बजट को दिल्ली सरकार के बीते साढ़े चार साल के शासन में सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं.’’ 

सिसोदिया दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसीडी) द्वारा आउटकम बजट पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे.

सिसोदिया ने 2019-20 के लिये दिल्ली सरकार का आउटकम बजट जारी किया.

Trending news