दिल्ली में आज इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, जानें से बचे, लग सकता है जाम
Advertisement

दिल्ली में आज इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, जानें से बचे, लग सकता है जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एक एडवायजरी जारी कर लोगों को उन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है जहां यातायात प्रभावित रहेगा.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में होने जा रही BJP की धन्यवाद रैली की वजह से मध्य दिल्ली में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एक एडवायजरी जारी कर लोगों को उन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है जहां यातायात प्रभावित रहेगा. बता दें इस बीजेपी की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शिरकत करेंगे.

दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने एडवायजरी में कहा है कि कारों की पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और इसके पीछे होगी. इसमें कहा गया है कि माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट एवं समता स्थल के पास बसों की पार्किंग होगी . 

एडवायजरी मे कहा गया है कि आउटसाइड ब्रॉडकास्टिंग (ओबी) वैन की पार्किंग जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर रामलीला मैदान के गेट नंबर दो से आगे होगी . 

इसके साथ ही एडवायजरी में उन रास्तों को भी जिक्र किया गया है जहां पर कॉमर्शियल व्हीकल/बसों का जाना मना होगा. 
-राजघाट चौक और दिल्ली गेट चौक से गुरुनानक चौक वाया जवाहरलाल नेहरू मार्ग. 
-छट्टा रेल, दिल्ली गेट चौक वाया नेताजी मार्ग
-पहाड़गंज चौक से अजमेरी गेट वाया डीबीजी रोड 
- रामचरण अग्रवाल से दिल्ली गेट वाया बीएसजे मार्ग
-डीडीयू मिंटो रोड, कमला मार्केट वाया विवेकानंद मार्ग
-बाराखंभा टॉस्टॉय से रंजीत सिंह फ्लाईओवर

Trending news