पत्नी ने पति पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट ने शादी की तस्वीर देखकर दी जमानत
Advertisement
trendingNow1608004

पत्नी ने पति पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट ने शादी की तस्वीर देखकर दी जमानत

हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपी पति लंबे समय से जेल में बंद है और ट्रायल लंबा चल सकता है ऐसे में उसे जेल में बंद रखने को कोई फायदा नहीं है. 

पत्नी का आरोप है कि शादी का झांसा देकर करता था रेप, आरोपी ने कोर्ट को बताया कि वह पति है.

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी एक पति को जमानत दे दी है. इस मामले में पत्नी ने अपने पति पर रेप का आरोप लगाया था. हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपी पति लंबे समय से जेल में बंद है और ट्रायल लंबा चल सकता है ऐसे में उसे जेल में बंद रखने को कोई फायदा नहीं है. कोर्ट ने कहा कि पत्नी का आधार कार्ड, सरकारी नौकरी का रिकार्ड, बैंक व अन्य कार्यक्रम की फोटो जहां पत्नी पति दोनों एक साथ बैठे हैं, इससे साफ है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. 

पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने यह सब एसपी को दिखाकर पुछा कि क्या यह सब फर्जी है. इस पर एसपी ने कहा कि नहीं यह सब वास्तविक है. कोर्ट ने कहा कि याची की पत्नी कोई बच्ची नहीं है वह सरकारी नौकरी कर रही है, इतने सारे दस्तावेज में खुद वह याची को अपना पति मान रही है. ऐसे में याची के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कैसे दर्ज किया गया. इस पर पत्नी की तरफ से कोर्ट को बताया गया था कि याची उसको विवाह करने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.

मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने बेंच को बताया कि याचिकाकर्ता और उसकी पत्नी सात साल से अधिक समय से एक साथ रहे थे, लेकिन एक दिन उसकी पत्नी घर कीमती सामान लेकर चली गई. इसी कारण याची ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. इसके बदले में पत्नी जो जेल विभाग में वार्डन है, उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन गोहाना में सात सितंबर को दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पति को जेल भेज दिया.

याची के वकील ने कोर्ट को बताया कि एक पत्नी कैसे अपने पति पर रेप का आरोप लगा सकती है. पत्नी की सर्विस रिकार्ड, बैंक, आधार कार्ड सभी में उसके पति का नाम लिखा है. पति के बैंक खाते में भी पत्नी का नाम लिखा है.

ये भी देखें-:

Trending news