'देश में एक करोड़ मकानों की मांग, मोदी सरकार 2022 तक सबको दे देगी घर'
लोकसभा में पूनम महाजन के प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने कहा कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में आवास की मांग संबंधी सर्वेक्षण के मुताबिक करीब एक करोड़ मकानों की जरूरत है.
Trending Photos

नई दिल्ली : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को बृहस्पतिवार को कहा कि देश में एक करोड़ मकानों की मांग है और 2022 तक सबको आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.
लोकसभा में पूनम महाजन के प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने कहा कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में आवास की मांग संबंधी सर्वेक्षण के मुताबिक करीब एक करोड़ मकानों की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि 81 लाख मकानों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है और जिनमें से 47 लाख से अधिक मकानों का निर्माण जारी है. मंत्री ने कहा कि 2022 तक सभी आवासों के निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा.
More Stories