Trending Photos
नई दिल्ली: कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की कयासबाजी की जा रही हैं. अब इसको लेकर भारतीय वायु सेना (IAF) ने हेलिकॉप्टर हादसे पर 'बेबुनियाद' अटकलें न लगाने को कहा है. इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य 11 कर्मियों की मौत हो गई थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में कहा कि तीनों सेनाओं के एक दल द्वारा दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है और इसका नेतृत्व भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं. भारतीय वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा कि जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए जनरल रावत और उनकी पत्नी, बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि
आपको बता दें कि IAF ने 8 दिसंबर 2021 को हुए हेलिकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच के लिए तीनों सेनाओं की टीम वाली कोर्ट ऑफ इनक्वायरी (Court of Enquiry) गठित की है. आईएएफ ने कहा, 'जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे. तब तक, मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए, बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है.'
गौरतलब है कि दुर्घटना के कारणों के बारे में एक खास वर्ग द्वारा अटकलें लगाए जाने के बीच भारतीय वायुसेना की यह टिप्पणी आई. इन अटकलों में यह संदेह भी जाहिर किया जा रहा था कि क्या यह जानबूझकर की गई तोड़फोड़ का परिणाम था.
यह भी पढ़ें: जजमेंट लिखना आसान है, जज का कोई पक्ष नहीं होता: जस्टिस रंजन गोगोई
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को कहा कि जनरल रावत की मौत ने लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया है. राज्य सभा सदस्य राउत ने कहा कि जनरल रावत ने हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ देश की सैन्य प्रतिक्रिया की रूपरेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, 'इसलिए, जब ऐसा कोई हादसा होता है, तो यह लोगों के मन में संदेह पैदा करता है.' उन्होंने यह भी कहा कि जनरल रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दो इंजनों से संचालित आधुनिक मशीन था. इस दुर्घटना से पूरा देश और नेतृत्व भ्रमित हो सकता है और रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री को सभी संदेहों को दूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: जब पूर्व CJI ने शेयर किया माय लॉर्ड से मिस्टर गोगोई तक का सफर...
इस बीच, दुर्घटना में चीन का हाथ होने की संभावना को लेकर पूछे जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी सरकारी मीडिया ने किसी भी तरह के षड्यंत्र के सिद्धांत से इनकार किया.
LIVE TV