Trending Photos
नई दिल्ली. देशभर में दिवाली की तैयारियां स्टार्ट हो गई हैं. दिवाली को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. खास तौर भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या में दिवाली मनाई जाती है. पिछले कुछ सालों से दिवाली के दिन लाखों दीपक अयोध्या नगरी को रोशन करते हैं. बीते साल की तरह इस बार भी अयोध्या में अनोखी दिवाली मनाई जाएगी.
इस दिवाली पर अयोध्या मे 12 लाख दिये जलाए जाएंगे. इनमें से 9 लाख दीये राम की पैड़ी पर, वहीं 3 लाख दीये शहर के अलग-अलग जगहों पर जलेंगे. ये एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. Zee News के पास अयोध्या दीपोत्सव का पूरा प्लान है. 3 नवंबर को अयोध्या के दिवाली कार्यक्रम की पूरी लिस्ट हम आपको बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का एक बयान अब पड़ रहा भारी, सीएम योगी ने जमकर ली क्लास
ये भी पढ़ें: कुत्ते के काटने पर Hospital गया था शख्स, एंटी रेबीज की जगह लगा दी Covid की तीसरी डोज
गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश सरकार 1 से 3 नवंबर के बीच पूरे प्रदेश भव्य दीपावली मनाने के लिए कई शहरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. 1 नवंबर को अयोध्या के राम कथा संग्रहालय में राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी राम शिल्प बाजार का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 1 नवंबर को ही रामकथा पार्क में पद्मश्री गायक अनूप जलोटा रामायण पर संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. अयोध्या में अलग-अलग राज्यों की रामलीलाओं का मंचन किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सहित अलग-अलग राज्यों की रामलीलाओं का भी मंचन किया जाएगा.
LIVE TV