Assam में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
Advertisement
trendingNow1910258

Assam में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

असम के सोनितपुर में दूसरी बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. NCS के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही. इससे पहले भी वहां 5 मई को भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 रही थी.  

Assam में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

गुवाहाटी: असम (Assam) के सोनितपुर इलाके में रविवार दोपहर भूकंप (Earthquake) के हल्‍के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं मिली है.

मई में तीसरी बार आया भूकंप 

मई महीने में यह दूसरी बार है जब सोनितपुर जिले में भूकंप आया है. इससे पहले 5 मई की शाम 7 बजकर 22 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके इतनी तेज थे कि लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे. हालांकि NCS के अनुसार, उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी. वहीं इसके ठीक दो दिन बाद यानी 7 मई को भी भूकंप आया था. तब इसका केंद्र मोरिगांव में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी.

क्‍या होते हैं रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप के पैमाने?

0 से 1.9 : इस तीव्रता पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.
2 से 2.9 : इस तीव्रता का भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.
3 से 3.9 : ऐसा असर होता है, जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजरा हो.
4 से 4.9 : खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम भी गिर सकते हैं.
5 से 5.9 : फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 : इमारतों की नींव भी दरक सकती है और ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.
7 से 7.9 : इस तीव्रता में इमारतें गिर जाती हैं और जमीन के अंदर मौजूद पाइप भी फट जाते हैं.
8 से 8.9 : इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं.
9 और उससे ज्यादा तीव्रता : इस तीव्रता का भूकंप काफी तबाही मचाता है. यह भूकंप इतना तेज होता है कि अगर कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. अगर समंदर नजदीक हो तो सुनामी आ सकती है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news