अंडमान निकोबार में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
Advertisement
trendingNow1710370

अंडमान निकोबार में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

इससे पहले 8 जुलाई को भी अंडमान द्वीप समूह में भूकंप आया था. 

अंडमान निकोबार में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

नई दिल्ली: कोरोना संकट के साथ-साथ देश को भूकंप (Earthquake) के झटकों का भी सामना करना पड़ रहा है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार भूकंप आने की खबरें आ रही हैं. आज भी अंडमान द्वीप समूह (Andaman Islands) क्षेत्र में सुबह करीब 2:30 बजे भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 आंकी गई.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, ये भूकंप अंडमान और निकोबार के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में आया था जिसका केंद्र जमीन से 27 किलोमीटर नीचे बताया गया. बताते चलें कि इससे पहले भी 8 जुलाई को अंडमान निकोबार द्वीप के दिगलीपुर में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. उस समय भूकंप का केंद्र करीब 50 किलोमीटर नीचे था. 

वहीं पिछले 45 दिनों में दिल्ली-एनसीआर की धरती पर 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देश की राजधानी, जम्मू-कश्मीर, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों के अंदर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि ज्यादातर भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं रही और कहीं से भी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई.

ये भी पढ़ें:- अमेरिका से 72,000 असॉल्ट राइफल खरीद रहा भारत, चीन से सटी सीमा पर तैनात सैनिक करेंगे इस्तेमाल

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news