रॉबर्ट वाड्रा के करीबी को हिरासत में लेना चाहती है ED, कोर्ट से मांगी इजाजत
topStories1hindi486224

रॉबर्ट वाड्रा के करीबी को हिरासत में लेना चाहती है ED, कोर्ट से मांगी इजाजत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष यह अनुरोध किया. मामले पर आठ जनवरी को सुनवाई होगी.

जितेंद्र शर्मा, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन के एक मामले में रॉबर्ट वाड्रा के कथित करीबी सहायक मनोज अरोड़ा के खिलाफ बेमियादी गैर जमानती वारंट जारी करने के लिये दिल्ली की एक अदालत का रूख किया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष यह अनुरोध किया. मामले पर आठ जनवरी को सुनवाई होगी. एजेंसी ने अदालत से कहा कि बार-बार सम्मन जारी किये जाने के बावजूद अरोड़ा पूछताछ के लिये उपस्थित होने में विफल रहा.


लाइव टीवी

Trending news