Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्‍यता रद्द, एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर गिरी गाज
Advertisement
trendingNow12000589

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्‍यता रद्द, एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर गिरी गाज

Mahua Moitra news: टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई है. लोकसभा की एथिक्स कमेटी की मैराथन रिपोर्ट संदन के पटल पर पेश करने के बाद सचिवालय ने ये फैसला किया है. गौरतलब है कि एथिक्सस कमेटी की रिपोर्ट में महुआ की सांसदी खत्म करने की सिफारिश की गई थी. 

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्‍यता रद्द, एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर गिरी गाज

Cash For Query Mahua Moitra: कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर टीएमसी (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई. संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन लोकसभा ने आचार समिति की उस रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है. जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी. आपको बताते चलें कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने आज ही अपनी जांच रिपोर्ट पेश की थी. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने एक्शन लिया है. 

रिपोर्ट के इन पन्नों में निलंबन की सिफारिश

रिपोर्ट पेश होने के बाद संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. सदन को भी स्थगित करना पड़ा. आइए अब आपको एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट की कॉपी के वो दो पेज दिखाते हैं जिसमें महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. रिपोर्ट में महुआ से हुई पूछताछ का हवाला देते हुए ये भी लिखा गया है कि महुआ के खिलाफ लगे आरोप बेहद गंभीर हैं, ऐसे में उनपर एक्शन होना चाहिए.

पिछले महीने एथिक्स कमेटी ने भेजी थी रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि महुआ मोइत्रा मामले में एथिक्स कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट 10 नवंबर को ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास भेज दी थी. पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर पूरे मामले की जांच कर एथिक्स कमेटी ने लगभग 500 पन्नों की अपनी रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे तमाम मतभेदों के बावजूद एथिक्स कमेटी की बैठक में 6-4 के अंतर से मंजूर कर लिया गया था.

fallback

अब महाभारत का रण होगा: महुआ 

रिपोर्ट के पेश होने के बाद महुआ मोइत्रा ने बयान दिया कि मां दुर्गा आ गई है, अब आप महाभारत का रण देखेंगे. आपको बताते चलें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर आरोप लगाया था. बता दें कि निशिकांत दुबे का आरोप है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली थी. इस रिपोर्ट को लेकर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news