दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि वो भी किसानों की इन मांगों के समर्थन में उपवास रखें. ऐसे सभी लोग जो दिल से किसानों के साथ हैं पर अपनी व्यस्तता के कारण सिंघु बॉर्डर पर नहीं जा पाए, उनको अब मौका मिला है. वो भी एक दिन का उपवास जरूर रखें.'
Trending Photos
नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नए कृषि कानूनों को लेकर 18 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है. केंद्र के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन को 30 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन प्राप्त है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार भी किसानों का सपोर्ट कर रही है. केजरीवाल की सरकार न सिर्फ किसानों के लिए खान-पान और रहने का इंतजार कर रही है बल्कि उनके समर्थन में धरना भी जारी है. इसी बीच खबर है कि किसानों के सर्मथन में आप पार्टी ने 14 दिसंबर को भूख हड़ताल का ऐलान किया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि वो भी किसानों की इन मांगों के समर्थन में उपवास रखें. ऐसे सभी लोग जो दिल से किसानों के साथ हैं पर अपनी व्यस्तता के कारण सिंघु बॉर्डर पर नहीं जा पाए, उनको अब मौका मिला है. वो भी एक दिन का उपवास जरूर रखें.'
I appeal to AAP workers & supporters and the public to observe one-day fast tomorrow in support of farmers. I will also fast tomorrow: Delhi CM and Aam Aadmi Party leader Arvind Kejriwal pic.twitter.com/LstrQ7UMg4
— ANI (@ANI) December 13, 2020
किसानों के साथ खड़ी आप पार्टी
आप पार्टी के विधायक गोपाल राय ने जानकारी दी कि 'सोमवार (14 दिसंबर) को दिल्ली में ITO पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों और पार्षदों द्वारा सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किसानों के समर्थन में सामूहिक उपवास किया जाएगा. आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों के समर्थन में पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है.'
ये भी पढ़ें-जल्द हो सकती है किसानों के साथ अगले दौर की बातचीत, गृह मंत्री से मिले पंजाब BJP के नेता
किसानों ने कर दिए हाईवे जाम
मालूम हो कि सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास का ऐलान किया है. लिहाजा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी देश की जनता से आग्रह किया है कि किसानों के समर्थन में सब लोग एक दिन का उपवास रखें. उन्होंने कहा, 'मैं भी कल उनके साथ एक दिन का उपवास रखूंगा. पार्टियों के सपोर्ट से ही किसानों का आंदलोन अब तेज होता जा रहा है. अब हरियाणा और पंजाब के अलावा राजस्थान के किसानों ने भी आंदोलन को गति दी है.'
बता दें कि बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. राजस्थान के शाहजहांपुर में हरियाणा बॉर्डर के पास किसानों ने जाम लगा दिया है. किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे जाम हो गया है. हाईवे पर भारी संख्या में किसान जमा हो गए हैं, जिसे देखते हुए भारी पुलिसबल को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के समर्थन में पंजाब के जेल DIG ने दिया इस्तीफा, कही ये बात
विपक्ष के विरोध को लेकर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि विरोध के लिए चाहे विरोधी दलों की छवि खराब हो या उनका दोहरापन दिखाई दे. हमारे देश में जागरण करने का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है किसानों का हित या विरोधी दलों के राजनीतिक स्वार्थ का हित, ये हम देश के सामने रखेंगे. इसकी शुरुआत हो गई है.