Maharashtra: I Love You बोल बच्चे का दबाया गला, फिर खुद बच्चे के साथ हुआ दफन!
Advertisement
trendingNow11645642

Maharashtra: I Love You बोल बच्चे का दबाया गला, फिर खुद बच्चे के साथ हुआ दफन!

Chandrapur crime news: तनाव में आकर पहले जमकर शराब पी इसके बाद चचेरे भाई नानाभाऊ के नाम एक लेटर लिखा. उसमें लिखा कि मुझे और मेरे बेटे को एक ही अर्थी पर ले जाया जाए और दोनों को एक ही गड्ढे में दफनाया जाए, क्योंकि मेरे मरने के बाद मेरे बेटे का ख्याल रखने वाला कोई नहीं है. इसलिए मैं उसे भी अपने साथ ले जा रहा हूं. मुझे माफ कर देना ये मेरी बड़ी गलती है. ओके, गुड बाय, आई लव यू बेटा, सॉरी मैं जा रहा हूं.

Maharashtra: I Love You बोल बच्चे का दबाया गला, फिर खुद बच्चे के साथ हुआ दफन!

Chandrapur: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर शख्स का ह्रदय कांप उठेगा. एक व्यक्ति ने अपने 3 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद चाकू से खुद का गला रेत कर खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन आप एक बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये शख्स अपने बेटे से नफरत नहीं बल्कि बेतहाशा प्यार करता था. ये खुलासा कमरे से मिले सुसाइड नोट से हुआ है. हत्या से पहले उसने सुसाइड नोट में बेटे को आई लव यू लिखा था.

गणेश विट्ठल चौधरी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पत्नी काजल और 3 साल के बेटे के साथ रहता था. पत्नी और बेटे को वह बहुत प्यार करता था. गणेश नशे का लती था, जिसकी आदतों से उसकी पत्नी काजल बहुत परेशान रहती थी. नशेबाजी में कई बार दंपत्ति के बीच विवाद भी हुआ. हनुमान जयंती के दिन भी दोनों के बीच नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ था. पति नशे में घर पहुंचा तो काजल का उससे विवाद हो गया, जिस पर गणेश ने काजल को जमकर पीटा. इस बात से नाराज होकर काजल घर छोड़कर चली गई थी.

तनाव में आकर घटना को दिया अंजाम
पत्नी के जाने के बाद गणेश बेटे की परवरिश कर रहा था और तब से काफी तनाव में रहने लगा था. उसने तनाव में आकर पहले जमकर शराब पी इसके बाद चचेरे भाई नानाभाऊ के नाम एक लेटर लिखा. उसमें लिखा कि मुझे और मेरे बेटे को एक ही अर्थी पर ले जाया जाए और दोनों को एक ही गड्ढे में दफनाया जाए, क्योंकि मेरे मरने के बाद मेरे बेटे का ख्याल रखने वाला कोई नहीं है. इसलिए मैं उसे भी अपने साथ ले जा रहा हूं. मुझे माफ कर देना ये मेरी बड़ी गलती है. ओके, गुड बाय, आई लव यू बेटा, सॉरी मैं जा रहा हूं. इतना लिखने के बाद गणेश ने बेटे की हत्या कर दी और खुद का चाकू से गला रेत लिया.

गणेश की हालत गंभीर
चंद्रपुर के एसपी रविंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की जानकारी पर जब मौके पर पुलिस पहुंची और गणेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से गणेश तनाव में रहता था. इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news