वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने पेश किया Economic Survey, GDP ग्रोथ 11% रहने का अनुमान
Advertisement
trendingNow1837814

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने पेश किया Economic Survey, GDP ग्रोथ 11% रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन भारी हंगामे के बीच आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 (Economic Survey 2020-21) की रपट लोक सभा के पटल पर रखी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के बाद संसद का बजट सत्र (Budget Session) शुरू हो गया है. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोक सभा में आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया. बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट (Budget 2021) संसद में 1 फरवरी को पेश किया जाएगा.

  1. राष्ट्रपति के भाषण के साथ बजट सत्र शुरू
  2. वित्त मंत्री ने लोक सभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण
  3. संसद में 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा

जीडीपी 11 प्रतिशत रहने का अनुमान

संसद के बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 (Economic Survey 2020-21) की रपट लोक सभा के पटल पर रखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी (GDP) ग्रोथ 11 प्रतिशत रहने का अनुमान है. सर्वे में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी माइनस 7.7 फीसदी होगी.

ये भी पढ़ें- Budget Session: राष्ट्रपति बोले- 1.5 करोड़ गरीबों को मिला 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

लाइव टीवी

दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज (शुक्रवार) दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और आर्थिक सर्वेक्षण की जानकारी देंगी. इस दौरान भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम (Krishnamurthy Subramanian) भी मौजूद रहेंगे.

क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण?

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पिछले एक साल की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट होती है, जिसमें अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रमुख चुनौतियों और उनसे निपटने का जिक्र होता है. आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग द्वारा मुख्य आर्थिक सलाहकार के मार्गदर्शन में इस दस्तावेज को तैयार किया जाता है.

VIDEO

Trending news