इस राज्य में खुला पहला Cow Hospital, बीमार गायों का होगा इलाज
Advertisement
trendingNow1791329

इस राज्य में खुला पहला Cow Hospital, बीमार गायों का होगा इलाज

पूर्वोत्तर भारत में पहला गौ अस्पताल खुल गया है. ये अस्पताल असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में खुला है, जिसका नाम सुरभि आरोग्य शाला (Surbhi Aarogyashala) है.

तस्वीर: एएनआई

डिब्रूगढ़: पूर्वोत्तर भारत में पहला गौ अस्पताल खुल गया है. ये अस्पताल असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में खुला है, जिसका नाम सुरभि आरोग्य शाला (Surbhi Aarogyashala) है. गोपाल अष्टमी के दिन इस गौ अस्पताल का उद्घाटन हुआ.

  1. श्री गोपाल गौशाला ने बनवाया पूर्वोत्तर भारत का पहला गौ अस्पताल
  2. असम के डिब्रूगढ़ खुला अस्पताल
  3. 17 लाख की लागत से बनी है सुरभि आरोग्य शाला

17 लाख की लागत से बना अस्पताल
इस गौ अस्पताल की स्थापना श्री गोपाल गौशाला (Shree Gopal Gaushala) की तरफ से किया गया है. जिसकी लागत 17 लाख रुपए आई है. श्री गोपाल गौशाला के मैनेजर निर्मल बेदिया (Nirmal Bediya) ने बताया कि हमने गोपाल अष्टमी के दिन इस गौशाला का उद्घाटन किया है. ये गौ अस्पताल 30 किमी के दायरे में सेवा कार्य करेगी. ये पूर्वोत्तर भारत में अपनी तरह का पहला अस्पताल है.

गोपाल गौशाला में सैकड़ों गायें
डिब्रूगढ़ में संचालित हो रहे श्री गोपाल गौशाला (Shree Gopal Gaushala) में 368 गायें हैं. गौशाला की तरफ से इनकी देख रेख और सेवा की जाती है. हम अन्य गायों को भी पनाह दे रहे हैं. ताकि गौसेवा के माध्यम से समाज की सेवा की जा सके. (एएनआई)

Trending news