विदेशी मेहमानों द्वारा ये पूछे जाने पर कि आप इस पगड़ी का बोझ कैसे झेल पाते हैं... इस पर व्यास ने कहा कि इसे हमारा ताज समझिए, ये राजस्थान की संस्कृति है. जी-20 देशों के मेहमानों ने दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी के साथ-साथ सबसे छोटी पगड़ी भी देखी जिसकी लंबाई सिर्फ एक मीटर थी.
Trending Photos
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित जी-20 बैठक से अलग एक पगड़ी ने 29 देशों के मेहमानों को हैरान कर दिया. ये आम पगड़ी नहीं थी बल्कि दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी थी, जिसे बांधने में आधे घंटे लग गए. दरअसल, जी-20 देशों के सदस्यों के सामने उदयपुर के सिटी पैलेस में लोकेश व्यास ने अपने सिर पर 1569 फीट लंबे कपड़े की पगड़ी बांधकर आश्चर्यचकित कर दिया. इसे लोकेश के साथी पवन व्यास ने उनके सिर पर बांधा, जिसका वजन करीब 20 किलो था.
केसरिया रंग की ये पगड़ी 60 अलग-अलग पगड़ियों से मिलकर बनाई गई थी. पगड़ी बांधने की पूरी प्रक्रिया को मेहमानों ने कौतुहल भरी नजरों से देखा. उनके लिए ये किसी अजूबे से कम नहीं था. जैसे-जैसे पगड़ी बड़ी होती चली गई, लोगों ने अपने-अपने फोन निकालना शुरू कर दिया और उनका वीडियो बनाने लगे.
विदेशी मेहमानों द्वारा ये पूछे जाने पर कि आप इस पगड़ी का बोझ कैसे झेल पाते हैं... इस पर व्यास ने कहा कि इसे हमारा ताज समझिए, ये राजस्थान की संस्कृति है. जी-20 देशों के मेहमानों ने दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी के साथ-साथ सबसे छोटी पगड़ी भी देखी जिसकी लंबाई सिर्फ एक मीटर थी.
कई रिकॉर्ड हैं व्यास के नाम
जानकारी के मुताबिक, बीकानेर के रहने वाले पवन व्यास के नाम दुनिया की सबसे छोटी और सबसे बड़ी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड है. इनका नाम लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. यही नहीं, पवन व्यास एक घंटे में सबसे ज्यादा 205 पगड़ियों को बांधने का भी कारनामा कर चुके हैं.
उनके हाथ से मुख्यमंत्री से लेकर कई बड़े दिग्गज अपने सिर पर पगड़ी बंधवा चुके हैं. वो रंग-बिरंगी पगड़ियां बांधने के लिए जाने जाते हैं. इसमें जोधपुरी, पंजाबी, गुजराती, हाड़ौती और मेवाड़ी पगड़ियां शामिल हैं. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विदेशी मेहमानों कि सिर पर साफे भी बांधे गए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं