'PAK खस्‍ताहाल...एक बार उन्हें पैसा मिल गया तो आप जानते हैं कि वे क्या करेंगे': जनरल रावत
topStories1hindi555731

'PAK खस्‍ताहाल...एक बार उन्हें पैसा मिल गया तो आप जानते हैं कि वे क्या करेंगे': जनरल रावत

उन्‍होंने कहा कि तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सेना से कहा कि इन घुसपैठियों को हटाइए. बस फिर क्‍या था, उन लोगों को हटा दिया गया. ये दर्शाता है कि प्रधानमंत्री ने किस कदर सेना पर भरोसा जताया और सेनाओं ने उनको निराश नहीं किया.

'PAK खस्‍ताहाल...एक बार उन्हें पैसा मिल गया तो आप जानते हैं कि वे क्या करेंगे': जनरल रावत

द्रास (जम्‍मू-कश्‍मीर): कारगिल विजय दिवस के मौके पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम पाकिस्‍तानियों को वापस खदेड़ने के लिए इस जंग के लिए मजबूर हुए. उन्‍होंने कहा कि तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सेना से कहा कि इन घुसपैठियों को हटाइए. बस फिर क्‍या था, उन लोगों को हटा दिया गया. ये दर्शाता है कि प्रधानमंत्री ने किस कदर सेना पर भरोसा जताया और सेनाओं ने उनको निराश नहीं किया. आज का दिन उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने का है. इसके साथ ही देश को आश्‍वस्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारतीय सैनिकों को चाहें जितना कठिन लक्ष्‍य दिया जाए, वह पूरा किया जाएगा. हमें बस आपके सहयोग की जरूरत है.


लाइव टीवी

Trending news