Ghaziabad Fire incident: झुग्गियों में भीषण आग, 50 से ज्यादा गायों की जलकर मौत
Advertisement
trendingNow11149413

Ghaziabad Fire incident: झुग्गियों में भीषण आग, 50 से ज्यादा गायों की जलकर मौत

Ghaziabad Massive fire: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण आग की चपेट में आकर 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है. घटना इंदिरापुरम के कनावनी इलाके की है.

Ghaziabad Fire incident: झुग्गियों में भीषण आग, 50 से ज्यादा गायों की जलकर मौत

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गाजियाबाद में इंदिरापुरम (Indirapuram) के कनावनी (Kanawani) इलाके में भीषण आग की चपेट में आकर 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है. मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

  1. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भीषण आग
  2. आग में जलकर 50 से ज्यादा गायों की मौत
  3. आग की चपेट में आकर झुग्गी बस्ती खाक

50 से ज्यादा गायों की मौत

यहां के गांव कानवानी पुस्ता रोड के जलमग्न क्षेत्र में स्थित झुग्गियों में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. झुग्गी बस्ती के पास स्थित गौशाला बुरी तरह आग की चपेट में आ गया. आग की लपटों में झुलसकर 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई. आग की खबर मिलते ही आसपास के लोगों में कोहराम मच गया. 

आग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल

हादसे की जनाकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा कस्बा इसकी चपेट में आ गया. जानवरों के अलावा अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने से आसपास के सभी इलाकों में दहशत का माहौल है.

गौशाला को हुआ भारी नुकसान

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग से हुए नुकसान के बारे में बताते हुए कृष्ण सेवा गौशाला ट्रस्ट के निदेशक सूरज ने बताया कि उनकी गौशाला में 100 गाय हैं, लेकिन इन सभी में से कई गाय जल चुकी हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news