Ghaziabad Pitbull Attack: गाजियाबाद में पिटबुल ने एक मासूम को फिर से शिकार बनाया है. बच्ची घर से खेलने के लिए निकली थी और उसे पिटबुल ने नोच डाला.
Trending Photos
Pitbull Attack In Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर पिटबुल (Pitbull) का कहर देखने को मिला है. यहां पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली 10 साल की नाबालिग बच्ची पर पिटबुल ने हमला कर दिया. उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया. 10 साल की मासूम के चेहरे, सीने, पेट और पेट के नीचे गहरे घाव आए हैं. घायल बच्ची की हालात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं दिल्ली के जीटीबी अस्पताल समेत तमाम जगह दिखाने के बाद परिजनों ने गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया है. जहां देर रात 3 घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन किया गया. हालांकि, बच्ची की हालत अभी स्थिर है.
खेलने गई आलिया पर पिटबुल का हमला
जान लें कि मंगलवार को देर शाम लगभग 6:30 बजे शालीमार गार्डन की डीएलएफ कॉलोनी में मोहम्मद की 10 साल की बेटी आलिया अपने पड़ोस में रहने वाली परवीन की बेटी को खेलने के लिए बुलाने गई थी. वहां, परवीन का पालतू कुत्ता पिटबुल था. वह उस समय खुला हुआ था. वह आलिया को देखकर हमलावर हो गया और कई जगह काट लिया.
सर्जरी के बाद बची जान
बता दें कि पिटबुल के काटने से बच्ची आलिया गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इसके बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए कई अस्पतालों में लेकर गए. जहां बच्ची का ऑपरेशन करके सर्जरी की गई. सर्जरी की मदद से घाव भर पाए. वहीं, जब मामले की शिकायत पुलिस में की गई तो कुत्ते के मालिक ने इलाज में आने वाले खर्च को दिए जाने की सहमति जताई. लेकिन परिजनों के मुताबिक, अभी तक ऑपरेशन में आने वाले खर्च के पैसे उन्हें नहीं दिए गए हैं.
प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ इलाज
गौरतलब है कि गाजियाबाद में वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल में बच्ची का ऑपरेशन किया गया. बच्ची का ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला. इसके बाद बच्ची की जान बच पाई. उसकी हालत अभी स्थिर है. परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
पिटबुल पालने पर प्रतिबंध
बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम 2022 में ही पिटबुल, डोगो अर्जेंटीना और रॉटवीलर जैसे आक्रामक कुत्तों के रजिस्ट्रेशन और ब्रीडिंग पर बैन लग लगा चुका है. इसके बावजूद अभी भी पिटबुल पले होनी की खबरें आ जाती हैं. पिछले साल भी गाजियाबाद से पिटबुल के हमले का मामला सामने आया था. यहां 7 साल के बच्चे को पिटबुल ने नोच डाला था.
(इनपुट- पीयूष गौड़)