प्रेमिका से मिलने के लिए रात में घर पहुंचा प्रेमी, परिवार वालों ने पकड़ा और काट दी नाक
अहीर ने बताया, ‘‘जब वह रात में वहां पहुंचा, तो महिला के परिवार के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और उसके चाचा ने उसकी नाक काट दी.
Trending Photos

अहमदाबाद: गुजरात के अमरेली जिले में एक व्यक्ति की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने कथित तौर पर नाक काट दी. घटना के सिलसिले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. बाबरा पुलिस निरीक्षक जे डी अहीर ने कहा कि प्रकाश कोली (23) शनिवार की रात को उस महिला से मिलने गया था, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध है.
उसी दौरान यह घटना हुई. दोनों जीवापुर गांव के निवासी हैं. अहीर ने बताया, ‘‘जब वह रात में वहां पहुंचा, तो महिला के परिवार के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और उसके चाचा ने उसकी नाक काट दी. कोली को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.’’
उन्होंने कहा कि महिला के माता-पिता, उसके भाई और चाचा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने उनकी पहचान जगदीश पिपलिया, सारदाबेन पिपलिया, सुरेश पिपलिया, अतुल पिपलिया और कालू पिपलिया के रूप में की है.
More Stories