दिल्ली के पास 'नए जामताड़ा' का खुलासा, पुलिस ने 14 गांवों पर किया एक्शन; 20 हजार मोबाइल नंबर किए ब्लॉक
Advertisement
trendingNow11672085

दिल्ली के पास 'नए जामताड़ा' का खुलासा, पुलिस ने 14 गांवों पर किया एक्शन; 20 हजार मोबाइल नंबर किए ब्लॉक

Action on Cyber on Thugs: पुलिस ने दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर राजस्थान और यूपी के बॉर्डर से सटे मेवात के 14 गांव में हुए रेट में 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिसके लिए पिछले कई महीनों से साइबर अपराधियों की रेकी की गई थी.

दिल्ली के पास 'नए जामताड़ा' का खुलासा, पुलिस ने 14 गांवों पर किया एक्शन; 20 हजार मोबाइल नंबर किए ब्लॉक

Haryana Police Action on Cyber Thugs: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के मेवात में पुलिस ने 'नए जामताड़ा' का खुलासा किया है और साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 गांवों पर रेड कर मोस्ट वांटेड अपराधी सहित करीब 125 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर राजस्थान और यूपी के बॉर्डर से सटे मेवात के 14 गांव में हुए रेट में 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिसके लिए पिछले कई महीनों से साइबर अपराधियों की रेकी की गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने 20 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर को भी बंद करवाया है, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जा रहा था.

पुलिस ने 125 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ चीफ सिमरदीप सिंह और नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देर रात एसटीएफ (STF)  और हरियाणा पुलिस ने मेवात के कई गांवों में साइबर अपराधियों के खिलाफ रात 3 बजे से सुबह तक रेड की और मोस्ट वांटेड अपराधी सहित करीब 125 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो मोबाइल पर लिंक भेजकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

साइबर अपराध के 14 गांव था हॉटस्पॉट

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई मं 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे. फेक कागजात, फोन, टैबलेट और हथियार भी मिले हैं. साइबर अपराध के 14 गांव हॉटस्पॉट थे, जहां से साइबर अपराध किया जा रहा था. इसके साथ ही 20 व्हीकल भी इसमें रिकवर किए गए हैं. इसके अलावा 66 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 3 स्वाइप मशीन स्कैनर, 128 एटीएम कार्ड, 166 आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी बरामद हुए है.

इन 14 गांवों में डाली गई रेड

पुलिस ने बताया कि साइबर घटनाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कई टीमें बनाई गई थीं, जिसने पिछले कई महीनों से साइबर अपराधियों की रेकी की थी. इसके बाद गोपनीय तरीके से रणनीति बनाई गई और मेवात के 14 गांवों को घेरकर रेड डाली गई. इसमें  महू, तिरवड़ा, गोकलपुर, लुहिंगा कला, अमीनाबाद, नई, खेड़ला, गादौल, जेमन्त, गुलालता, जखोपुर, पापडा, मामलिका गाव शामिल हैं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news