Aaj Ka Mausam: लंबे अर्से बाद, बुधवार को मुंबई में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. लोकल ट्रेनें रास्ते पर रुक गईं, 14 फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ीं. शाम को 5 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश में गाड़ियां बहने लगीं. मुंबई में आज स्कूल कॉलेज सब बंद है. बॉम्बे HC में अहम मामले की सुनवाई टल गई है.
Trending Photos
आज का मौसम 22 सितंबर 2024: मॉनसून (monsoon) जाते-जाते लोगों को अपनी ताकत का अहसास करा रहा है. बुधवार की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मथुरा और अवध में फतेहपुर समेत 7 शहरों में इतनी प्रचंड बारिश हुई कि जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी. मथुरा में भारी बारिश से कई इलाकों में दो से चार फीट पानी भर गया. इसके अलावा बरेली में जमकर बरसे बादलों ने उमस का खात्मा कर दिया. इस बीच बीते तीन दिन से दिल्ली-एनसीआर में पारा 37 डिग्री और उसके ऊपर जा रहा है, ऐसे में लोग गर्मी और उमस से एक बार फिर हलकान हो रहे हैं. ऐसे में दिल्लीवालों को मौसम विभाग का ये अपडेट ध्यान से पढ़ना चाहिए.
delhi ncr weather update today 26 September: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है, जबकि शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता 60 प्रतिशत रही. दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज़ की बात करें तो मौसम विभाग ने गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- आपके घर में रखी पैरासिटामाल नकली है? टेस्ट में 53 दवाएं फेल, 100 काम छोड़ पढ़ें खबर
मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद, केस की सुनवाई टली
लंबे अर्से बाद, बुधवार को मुंबई में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. लोकल ट्रेनें रास्ते पर रुक गईं, 14 फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ीं. शाम को 5 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश में गाड़ियां बहने लगीं. मुंबई में आज स्कूल कॉलेज सब बंद है. बॉम्बे HC में अहम मामले की सुनवाई टल गई है. मुंबई में एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मेनहोल में गिरने से उसकी मौत हुई.
मुंबई में एडवायजरी जारी
महाराष्ट्र में 26 सितंबर को भारी बारिश (Maharashtra weather today) का अलर्ट है. पुणे और रायगढ़ रेड अलर्ट पर हैं. मुंबई, ठाणे और नासिक में ऑरेंज अलर्ट है. भारी बारिश (Heavy rainfall) के कारण गुरुवार को मुंबई में स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जब तक जरूरी न हो, घरों से बाहर न निकलें. सभी को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- भारत का वो 'गांव' जहां रहते हैं 25000 कैदी, वजह जानकर रह जाएंगे शॉक्ड!
बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court), जिसे बुधवार को अजीत रानाडे बनाम गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स और अन्य के मामले की सुनवाई करनी थी, उसने इसे 26 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार शाम को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और वहां पे ‘अत्यधिक भारी बरसात’ की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- महिलाएं बच्चा पैदा करने तिहाड़ जेल जाती थीं, क्या थी ऐसा करने की वजह?
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
आज यूपी के करीब 16 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. पूर्वी यूपी के जौनपुर, मऊ, बलिया और देवरिया समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, अमेठी, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर में आसमानी बिजली गिर सकती है.
देश के मौसम का हाल
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 दिनों तक पश्चिम बंगाल के 11 जिलों और ओडिशा के 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. IMD ने मध्य प्रदेश, यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार में वीकेंड तक लगातार बारिश की संभावना है. यहां एक दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में हैं और करीब 12.67 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. भागलपुर में गंगा का कटाव बढ़ा है और नदी किनारे बसे कुछ घर गंगा में समा गए.