उत्तर, पश्चिम की तुलना में दक्षिण भारत में ज्यादा बिके मकानः रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1497950

उत्तर, पश्चिम की तुलना में दक्षिण भारत में ज्यादा बिके मकानः रिपोर्ट

शीर्ष सात शहरों में नहीं बिके मकानों की संख्या 6.73 लाख रही, इसमें दक्षिणी शहरों की हिस्सेदारी सिर्फ 19 प्रतिशत है

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नए मकानों की आपूर्ति में सिर्फ 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद जैसे दक्षिण भारतीय शहरों में मकान बिक्री और नए मकानों की आपूर्ति 2018 में उत्तर और पश्चिमी क्षेत्रों में मकान बिक्री और नई आपूर्ति की तुलना में अधिक है. जमीन-जायदाद से जुड़ी सलाह देने वाली फर्म एनारॉक ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी शहरों में मकान बिक्री में कुल मिलाकर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके मुकाबले उत्तरी क्षेत्र में बिक्री में 18 प्रतिशत और पश्चिम में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 

अमेरिकी रियल एस्टेट में 'गूगल' कर रहा है बड़ा निवेश, बनाएगा 35 मंजिला ऑफिस-टॉवर

पिछले साल की तुलना में नए मकानों की आपूर्ति 2018 में 77 प्रतिशत बढ़कर 67,850 इकाई पर पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नए मकानों की आपूर्ति में सिर्फ 15 प्रतिशत जबकि पश्चिमी भारतीय शहर मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में कुल मिलाकर 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 

GST काउंसिल की बैठक में घर खरीदारों को मिलेगी राहत! GoM में हुई चर्चा : सूत्र

एनारॉक ने पाया कि शीर्ष सात शहरों में नहीं बिके मकानों की संख्या 6.73 लाख रही, इसमें दक्षिणी शहरों की हिस्सेदारी सिर्फ 19 प्रतिशत है. वहीं, एनसीआर की अकेले इसमें करीब 28 प्रतिशत हिस्सेदारी है. एनारॉक प्रॉपर्टी के उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा, "यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि दक्षिणी शहरों में आवास बाजार में असाधारण रूप से ऊपर आ रहा है और यह भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र की सुस्ती से जल्द बाहर आ गया है."  

(इनपुट भाषा)

Trending news