केरल में महिलाओं ने बनाई 620 Km लंबी 'वीमेन वॉल', लैंगिक समानता का दिया मैसेज
topStories1hindi484778

केरल में महिलाओं ने बनाई 620 Km लंबी 'वीमेन वॉल', लैंगिक समानता का दिया मैसेज

केरल में महिलाओं ने 14 जिलों से होकर गुजरने वाले राजमार्गों पर मंगलवार को 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई.

केरल में महिलाओं ने बनाई 620 Km लंबी 'वीमेन वॉल', लैंगिक समानता का दिया मैसेज

तिरुवनंतपुरम: समाज में लैंगिक समानता को कायम रखने और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की हिफाजत के लिए केरल में महिलाओं ने 14 जिलों से होकर गुजरने वाले राजमार्गों पर मंगलवार को 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ‘वीमेन वॉल‘ अभियान में लेखक, एथलीट, कलाकार, नेता, सरकारी अधिकारी और गृहिणी सहित विभिन्न तबके की महिलाओं ने हिस्सा लिया.


लाइव टीवी

Trending news