तैयार हो रहा है T-18 का नया वर्जन, जानिए इसमें क्या होगी खूबियां
topStories1hindi486987

तैयार हो रहा है T-18 का नया वर्जन, जानिए इसमें क्या होगी खूबियां

T-18 के सफल ट्रायल के बाद चेन्‍नई की इंटीग्रल कोच फैक्‍टरी ने इस ट्रेन का नया वर्जन बनाने का फैसला किया है.

नई दिल्ली: देश की सबसे आधुनिक ट्रेन 18 दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी. यह ट्रेन आठ घंटों में दिल्ली से वाराणसी की दूरी तय करेगी. अब तक दोनों शहरों के बीच चलने वाली सबसे तेज गति वाली ट्रेन साढ़े ग्यारह घंटे का समय लेती हैं. इस ट्रेन में वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों की सुविधाएं होंगी और इसमें कोई इंजन नहीं है. यह ट्रेनसेट है. यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ 750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 


लाइव टीवी

Trending news